दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे में 3227 लोग हुए संक्रमित , 48 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :— दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। आपको बता दें कि पिछले 24 घण्टे के अंदर दिल्ली में 3227 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है , जिसके चलते राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,76,325 हो गई है।

 

वही दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 2,778 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जिसके चलते कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,43,481 पहुंच गई है।

 

दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में 48 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 5,320 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 27,524 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है।

 

वहीं पिछले 24 घंटे में 59,102 से अधिक नमूनों की जांच की गई है। दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 15839 है। जिसमें से 6515 बेड्स भरे हुए हैं और 9324 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 8137 बेड्स हैं जिनमें से 1412 भरे हैं और 5504 खाली हैं।

 

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 9,576 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 49,526 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 30,20,158 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.