नई दिल्ली :– हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर राजनीति गर्मा चुकी है , हर पार्टी के नेता पीड़िता के परिजनों से मिल रहे है , साथ ही योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी कर रहे है । वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी सरकार के नेता दल अपनी लीपापोती कर बयानबाजी में लगे हुए हैं।
दरअसल बीजेपी के विधायक ने एक ऐसा बयान दिया , जिसके चलते योगी सरकार और घेरे में आ गई । बीजेपी नेता ने कहा कि अगर रेप को रोकना है तो अपने बेटियों को संस्कार दो।
इस बयान को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। स्वाती मालीवाल ने विधायक को घटिया सोच बताया।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने विधायक के बयान पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि यूपी की सत्ता में बैठी पार्टी का विधायक कहता है कि बलात्कार रोकने हैं तो लड़कियों को संस्कार दो।
ऐसी घटिया सोच के लोगों को ऐसे पदों पर बिठाया गया है, इसलिए प्रदेश में बेटियों को नोचा जा रहा है। कोई इस घटिया आदमी से पूछे 3 महीने की बच्चियां जिनका बलात्कार होता है क्या वो भी असंस्कारी हैं?