नई दिल्ली :– दिल्ली में बैटरी से चलने वाले वाहनों को बड़ी राहत दी है , जी हाँ दिल्ली परिवहन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बैटरी से चलने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स माफ करने का ऐलान कर दिया है ।
दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर रोड टैक्स नहीं देना होगा , रजिस्ट्रेशन शूल्क माफी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है , इसके लिए लोगों के सुझाव मांगे गए हैं , तीन दिन में सुझाव आने के बाद उसे भी माफ कर दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदूषण मुक्त करने और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह से काम कर रही है।
दिल्ली सरकार ने दो, तीन और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर सब्सिडी देने के साथ रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज भी माफ करने का फैसला लिया है।
सरकार की योजना है कि हर तीन किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध हो. इसके लिए निजी क्षेत्रों को भी बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा।