महिला सशक्तिकरण के लिए नोएडा में ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरूआत
ABHISHEK SHARMA
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता लाने के लिए आज शनिवार को डीएम कैंप कार्यालय पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ एवं जनपद नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी ने मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की। अभियान का प्रथम चरण 25 अक्टूबर तक चलेगा।
इस अवसर पर रितु माहेश्वरी ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि महिला शक्ति अभियान के तहत पुलिस, शिक्षा विभाग, औद्योगिक विभाग सहित सभी विभागों को एक संयुक्त कार्ययोजना बनाने को कहा गया है।
उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए विभिन्न थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं तथा थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने की योजना है, ताकि महिला संबंधित अपराधों में संवेदनशीलता से काम करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि स्कूलों, नगर पालिकाओं तथा शहरों में रैली व एलईडी प्रचार के माध्यम से लोगों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।