ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रेप के आरोपी का किया एनकाउंटर, पिस्तौल छीनकर भाग रहा था रेपिस्ट

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक युवक ने 8 साल की बच्ची को चाकू दिखाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां से एक चाकू भी मिला।

पुलिस जब मौका ए वारदात से वापस लौट रही थी, तभी रेप के आरोपी सोनू ने उप निरीक्षक की पिस्तौल छीन कर गोली चलाते हुए वहां से भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसके पास से छीनी हुई सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली है। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के लिए उसे पुलिस के साथ मोजर बेयर कंपनी के पीछे ले जाया गया था। तभी आरोपी सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन कर फायरिंग करते हुए भागने लगा।

पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की और उसके पैर में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। पुलिस ने उसके पास से छीनी हुई सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली है। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जल्द ही खत्म की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.