रोजगार को बढ़ावा देने के लिए युमना प्राधिकरण की पहल, औद्योगिक इकाइयों को आवंटित की 23 हज़ार वर्गमीटर जमीन
ABHISHEK SHARMA
गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा एयरपोर्ट को लेकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र पर सभी की नजरें हैं। एयरपोर्ट के चलते यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक निवेश बढ रहा है। यमुना प्राधिकरण ने चार और कंपनियों को जमीन आवंटित की है।
बताया गया है कि इन कंपनियों को 23000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। इससे यहां पर 46.2 करोड रुपए का निवेश होगा। साथ ही 543 लोगों को रोजगार मिलेगा। यमुना प्राधिकरण ओपन एंडेड योजना के तहत 4000 वर्ग मीटर से बड़े भूखंडों का आवंटन कर रहा है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि कनवर कॉरपोरेशन को 10,000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई। यह कंपनी पैकेजिंग इकाई लगाएगी। इसके अलावा दीपचंद आर्य फर्म, के एस सी प्राइवेट लिमिटेड और सहयोग प्राइवेट लिमिटेड को जमीन आवंटित की गई।
केएससी प्राइवेट लिमिटेड ऑटो पार्ट्स की इकाई लगाएगी। जबकि सहयोग कंपनी फूड प्रोसेसिंग इकाई लगाएगी। इन सभी कंपनियों को 23,000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। यह आवंटन सेक्टर 32 और 33 में हुआ है। 5 साल में सभी को इकाई शुरू करनी होगी।