नई दिल्ली :– कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है , खासबात यह है की अब केंद्र सरकार के बहुत से नेता इस महामारी की चपेट में आ चुके है | वही आज इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी समेत उनके परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं |
वही केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच कराई लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है | केंद्रीय मंत्री गंगवार ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार हाल में दिल्ली गया था जहां संभवत: संक्रमित हो गया |
सभी को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंगवार बरेली के सांसद हैं और उनका रसोइया भी संक्रमित है.संतोष गंगवार ने बताया कि वे एहतियात के तौर पर अस्पताल में हैं. उनके मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है |