नोएडा : डीएम ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का किया शुभांरभ

ABHISHEK SHARMA

नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का फीता काटकर शुभांरभ किया तथा योजना के अनुसार गर्भवतियों को फल वितरित किए।

उन्होंने सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल और सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी को जच्चा-बच्चा की मृत्युदर कम करने के लिए अभियान को विशेष बल देने निर्देश दिए। साथ ही गर्भवतियों से बातकर अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह की 9 तारीख को मनाया जाता है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में दूसरी व तीसरी तिमाही की गर्भवती की सेहत की विशेष जांच की जाती है।

इनमें मुख्य रूप से रक्त, यूरीन, रक्तचाप, हीमोग्लोबीन, और एचआइवी जांच के साथ अल्ट्रासांउड कराया जाता है। इसके अलावा आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां भी दी जाती हैं।

यह गोलियां गर्भवतियों को चौथे महीने से नियमित रूप से लेनी होती है, इससे मां में खून की कमी नहीं होती और स्वस्थ शिशु का जन्म होता है। इसके अलावा महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में बताया जाता है।

इस समय जिला अस्पताल में 1,528 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत हैं, जिन्हें प्रसव तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएगी। इस दौरान एसीएमओ नेपाल सिंह, अमित विक्रम सिंह, पैथोलॉजिस्ट एचएम लावानिया व स्वास्थ्यकर्मी उषा आदि मौजूद रहे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.