गौतम बुद्ध नगर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, आज मिले 24 नए संक्रमित

Ten News Network

जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं। जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 की वजह से एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आज जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 मरीज मिले हैं।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर 59 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली जबकि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 426 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,353 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि संक्रमण के अब तक 24,869 मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,19,120 नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.