ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार बदमाशों को मुठभेड़ में लगी गोली, तीन फरार  

Ten News Network

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की थाना बादलपुर पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा चलाई गईं गोलियां चार बदमाशों को लगी हैं। घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने उक्त बदमाशों के पास से एक कार, देसी तमंचा व टेंपो बरामद किया है। ये बदमाश यहां की फैक्ट्रियों तथा गोदामों में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार की देर रात को थाना बादलपुर पुलिस तलाशी अभियान चला रही थी, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-91 के पास एक कार व टेंपो में सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए।

उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। अधिकारी ने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।

पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उमरदराज उर्फ सोनू, नौशाद, फरहान तथा अमान उर्फ उस्मान निवासी गाजियाबाद को लगी है। उन्होने बताया कि इनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भागने में कामयाब रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.