मनीष सिसोदिया का बयान , बीजेपी ने एमसीडी को बना दिया दिवालिया, अब दिल्ली सरकार देगी कर्मचारियों को सैलरी

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच टकराव चरम पर है। आरोप-प्रत्यरोप के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी पर जमकर निशाना साधा है।

 

उन्होंने कहा कि उत्तर और पूर्वी नगर निगम दिवालिया है। उनके बैंक खातों में क्रमशः 12 करोड़ और 99 लाख रुपये हैं। उनके पास दिल्ली सरकार को दी जाने वाली ऋण राशि 6,276 करोड़ रुपये की है। बीजेपी ने एमसीडी को दिवालिया बना दिया है।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि 14 साल के भ्रष्ट शासन में बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम को चूसा है। नगर निगम अपने कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं हैं। यहां तक कि बीजेपी के नेता भी मान चुके हैं कि एमसीडी में भ्रष्टाचार चरम पर है।

 

वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के कई विभागों के बजट को कम करने के बाद हम एमसीडी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए 938 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहता है , आप पार्टी कई बार बीजेपी शासित एमसीडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुकी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.