यमुना प्राधिकरण ने जेवर कम्युनिटी सेंटर को उपलब्ध कराए 50 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, पढ़े पूरी खबर

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा :– उत्तरप्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोविड महामारी में जन-जन तक मेडिकल सुविधा प्रदान किए जाने के निर्देशों के क्रम में आज यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कोविड रिलीफ के तहत जेवर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर को फिलिप्स कम्पनी के 50 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर प्रदान किए गए है।

यह आक्सीजन कन्सेंट्रेटर डॉ अरूण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के प्रयासों से Swiss Humanitarian Aid के तहत SWISS INDIAN CHAMBER OF COMMERCE SWITZERLAND तथा ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट ए.जी. द्वारा प्राधिकरण को दिए गए है।

जानकारी के मुताबिक, प्रिया गोल्ड के निर्देशक शेखर अग्रवाल द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के आवाहन पर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर , जेवर को 25 मेडिकल फाउलर बेड, गद्दे, तकिये, बेड शीटआदि प्रदान किए गए। इसके साथ ही कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्राधिकरण की तरफ से हर सम्भव साथ देने का भी भरोसा दिया गया।

इस मौके पर जेवर से विधायक धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे तथा प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की गई। इसके साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सैन्टर जेवर में 100 बिस्तरों के कोविड अस्पताल की स्थापना जेवर से विधायक धीरेन्द्र सिंह द्वारा की गई। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के निर्देशों के कम में कम्युनिटी हेल्थ सैन्टर, जेवर में पंखे, लाइट, विद्युत उपकरण एवं विद्युत आपूर्ती से सम्बंधित समस्त कार्य पूर्ण करवा दिये गये हैं। आवश्यकतानुसार अन्य कार्य भी प्राधिकरण द्वारा करवाये जायेंगे ऐसा आश्वासन प्राधिकरण द्वारा दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इसके अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा प्राइमरी हेल्थ सैन्टर, दनकौर एवं रबुपुरा में भी आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं व बिजली आपूर्ती आदि के साथ-साथ मेडिकल फाउलर बेड, कंसनट्रेटर आदि की व्यवस्था की जायेगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को कोविड महामारी से लड़ने में आवश्यक मेडिकल सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.