देश मे कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 4106 मरीजों की मौत , 2,81,386 लोग हुए संक्रमित

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। राहत की बात ये है कि 26 दिन बाद पहली बार आज तीन लाख से कम कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं चिंता की बात ये है कि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।

 

पिछले करीब एक हफ्ते से हर रोज 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। देश मे 24 घंटे के अंदर 2.81 लाख लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,106 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए मरीज मिले थे।

 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि 24 घंटे में देश में 15,73,515 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। अबतक 31,64,23,658 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

 

महाराष्ट्र में 974 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया. जो दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. 4 अन्य राज्यों में भी कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा दर्ज किया गया. तमिलनाडु में 311, बंगाल में 147, हिमाचल प्रदेश में 70 और पुडुचेरी में 32 लोगों की कोरोना से पिछले 24 घंटे में मौत हुई है।

 

इस हफ्ते देश में कोरोना संक्रमण की वजह से 28,334 लोगों की मौत हुई हैं, जिसका औसत देखें तो रोजाना 4,048 मौतें दर्ज की गईं. पिछले हफ्ते से यह करीब 4 फीसदी अधिक है जब पूरे हफ्ते में 27,243 मौतें दर्ज की गई थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.