गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत के मामले में आया नया मोड़ , साथी कैदी ने किया खुलासा , पढें पूरी खबर

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के तिहाड़ जेल में संदिग्ध हालात में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत के मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो तिहाड़ जेल के अंदर बंद एक कैदी का बताया जा रहा है, वीडियो में कैदी दावा कर रहा है कि कैसे उसके सामने अंकित की तिहाड़ जेल के अंदर ही जेल प्रशासन से अधिकारियों ने हत्या कर दी।

तिहाड़ की जेल नंबर 3 में बंद इस कैदी ने दावा किया है कि अंकित गुर्जर की हत्या डिप्टी एसपी और जेल के कर्मचारियों ने की है, वीडियो में कैदी ने हत्या की साजिश का आरोप लगाया है, कैदी का नाम अरुण नागर है।

डीजी तिहाड़ के मुताबिक ये वीडियो उनके संज्ञान में आया है और मामले में जांच की जा रही है। वीडियो में अरुण नागर ने दावा किया है कि वो अंकित गुर्जर की हत्या का चश्मदीद गवाह है।

अरुण ने बताया कि 30 जेल कर्मचारियों ने मिलकर अंकित की हत्या की है, वीडियो में अरुण ने कई पुलिसकर्मियों के नाम भी लिए हैं, इसी के साथ अरुण ने आरोप लगाया है कि उस पर दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही अरुण ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई है।

वहीं मामले में एक हफ्ते बाद मंगलवार को कारागार उपाधीक्षक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और उन्हें लापरवाही के आरोप में तीन अन्य अधिकारियों के साथ निलंबित कर दिया गया है।

ये घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब शहर की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद गैंगस्टर अंकित गुर्जर की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और जांच करने का निर्देश दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.