गौतमबुद्ध नगर में आज कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खुले , नियमों का किया गया पालन
नोएडा :– यूपी में कोरोना महामारी को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के सभी स्कूल कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज से खोले गए है। इसी कड़ी में आज गौतमबुद्ध नगर में भी कक्षा 1 से पांचवी तक स्कूल खोले गए।
आपको बता दें कि स्कूल में बच्चों की संख्या बेहद ही कम है , स्कूल प्रशासन की मानें तो बच्चों के पेरेंट्स कोरोना के डर से स्कूल अभी भेजना नहीं चाह रहे हैं, उन्होंने स्कूल प्रशासन से लेटर भेजकर अपने बच्चों की पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई कराने की बात कही है।
स्कूल प्रशासन की मानें तो बच्चों की सुरक्षा को लेकर जो गाइडलाइंस है , जो मानक है सरकार की उसको पूरी तरह से फॉलो कर रहे हैं, कक्षा 1 से लेकर 5 तक के स्कूल जो खुले हैं स्कूल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, अगर हम पेरेंट्स की बात करें तो बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं, उनका मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर आ रही है, इसके चलते कहीं ना कहीं सरकार ने छोटे बच्चों का स्कूल खोलने में जल्दबाजी कर दी है, स्कूल प्रशासन से उन्होंने मांग की है कि बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जाए।
स्कूल प्रशासन ने भी उनकी मांग को लेकर बच्चों को 2 चरणों में पढाएगा, पहले चरण में जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं वह घर से ऑनलाइन पढ सकेंगे, उसके बाद दूसरे चरण में जो बच्चे ऑफलाइन स्कूल आकर पढ़ाई कर सकेंगे उनको पढ़ाया जाएगा, ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं और वह ऑनलाइन ही पढ़ाई की मांग कर रहे हैं, स्कूल प्रशासन ने भी उनकी मांगों को माना है और दोनों तरीके से बच्चों को पढ़ाने की तैयारियों में जुट गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करें ताकि इस महामारी का कोई भी असर बच्चों पर ना पड़े।
सभी स्कूल बच्चों को सैनिटाइज करेंगे उनके चेहरे पर मास्क होना अनिवार्य है. साथ ही सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी ताकि उनके टेंपरेचर का पता किया जा सके. अगर किसी बच्चे का टेंपरेचर ज्यादा है तो उसके अभिभावक को बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।