स्मार्ट विलेज, वेंडर मार्केट सहित अन्य विकास कार्यों के लिए ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने जारी किये 73 करोड़ के टेंडर

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जलपुरा गांव को भी स्मार्ट विलेज बनाने के लिए जल्द काम शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। प्राधिकरण ने करीब 5.71 करोड़ रुपये के इस काम के कॉन्ट्रैक्टर का चयन करने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण ने वेंडर मार्केट सहित 43 अन्य कार्यों के लिए भी करीब 67.39 करोड़ रुपये के टेंडर जारी कर दिए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने अधीन 124 गांवों को विकसित कर स्मार्ट विलेज बनाने पर काम कर रहा है। प्राधिकरण ने पहले चरण में 14 गांवों को समार्ट विलेज परियोजना में शामिल किया है। इनमें से अधिकांश गांवों के टेंडर पहले ही निकाल दिए गए हैं। जलपुरा गांव का टेंडर भी अब निकाल दिया गया है। इसके टेंडर के लिए 23 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। पांच जनवरी तक आवेदन हो सकते हैं। 07 जनवरी को प्री-क्वालीफिकेशन बिड खुलेगी। महाप्रबंधक परियोजना ए.के. अरोड़ा ने बताया कि इटैहरा में छह फीसदी आबादी भूखंडों के अवशेष कार्य, ओमीक्रॉन थ्री की आंतरिक सड़कों की री-सर्फेसिंग, डेल्टा वन, टू व थ्री की 60 मीटर रोड का अनुरक्षण, स्मार्ट विलेज अमीनाबाद का विकास कार्य, सेक्टर बीटा वन, बीटा टू, अल्फा टू, डेल्टा टू व सेक्टर 36 में वेंडर मार्केट का निर्माण, सेक्टर गामा वन, बीटा वन व टू, सेक्टर-36 व सिग्मा वन का रखरखाव, सेक्टर अल्फा वन के कॉमर्शियल बेल्ट का अनुरक्षण कार्य, ग्राम धूम मानिकपुर व पाली में श्मशान घाट के लिए एक कमरा, शेड, चबूतरा व इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, सफीपुर मोक्षधाम में सीएनजी शवदाह संयत्र लगाने, पाली में प्ले ग्राउंड का विकास, बिसरख जलालपुर में बरातघर का मरम्मत आदि कार्य होने हैं। टेंडर के जरिए कॉन्ट्रैक्टर का चयन कर शीघ्र काम शुरू कराने की कोशिश की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.