आप नेता कुमार विश्वास पर लगे आरोपों की न्यायिक जाँच करायी जाये-मुन्ना कुमार शर्मा.
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से आम आदमी पार्टी के नेता व अपने को धाकड़ कवि बतानेवाले कुमार विश्वास द्वारा एक महिला पार्टी कार्यकर्ता की जिंदगी बर्बाद होने की कगार पर पहुँचाने,महिला कार्यकर्ता का शोषण करने तथा महिला की प्रतिष्ठा को चोट पहुँचाने के आरोपों की न्यायिक जाँच करायी जाए तथा दोषी कुमार विश्वास पर कानूनी कार्यवाही की जाए। महिला के पति ने उसे घर से निकाल दिया है और तलाक देने की धमकी भी दी है। महिला पिछले एक महीने से पति से अलग रह रही है।महिला ने विश्वास की पत्नी पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर भी उसे बदनाम किया जा रहा है। उसके आग्रह के बावजूद कुमार विश्वास इस आरोप का सार्वजनिक तौर पर खंडन नहीं कर रहे हैं।वह मानसिक रूप से बेहद पीड़ा महसूस कर रही है।
दिल्ली महिला आयोग ने महिला की शिकायत के बाद कुमार विश्वास को समन भेज कर आगामी मंगलवार को उन्हें आयोग के समक्ष पेश होकर सफाई पेश करने का निर्देश दिया है। आयोग की एक टीम जांच के लिए अमेठी भी जाएगी। शिकायतकर्ता ने आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह से यह गुजारिश की है कि वह विश्वास व उनकी पत्नी दोनों को नोटिस जारी कर बुलाएं और उनसे कहें कि वे मीडिया में आकर बयान दें कि अवैध संबंधों का मामला गलत है, ताकि उसका परिवार टूटने से बच सके। महिला ने अपनी यह शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 08 अप्रैल को ही भेज दी थी।परंतु केजरीवाल ने इस महिला कार्यकर्ता की शिकायतों की जाँच कराना उचित नहीं समझा।हिन्दू महासभा नेता श्री शर्मा ने कहा है कि विश्वास ने पूरी राजनैतिक बिरादरी को बदनाम कर दिया है।आखिर ऐसे नेताओं के बल पर अरविन्द केजरीवाल व्यवस्था परिवर्तन की बात कैसे कर रहे हैं।लगता है कि आप पार्टी देशवाशियों के साथ धोखा कर रही है।श्री शर्मा ने कहा है कि देश की जनता ऐसे नेताओं व ऐसी राजनैतिक पार्टियों को सबक सिखाये।
Comments are closed.