अाम अादमी पार्टी के कार्यकर्ता ने परिचौक पर किया प्रदर्शन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
अाज अाम अादमी पार्टी के कार्यकर्ता ने परिचौक पर किया प्रदर्शन कर पीएम का पुतला फुका। ओर दिल्ली की सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो की चर्चा देश एवं विदेश में हो रही है लेकिन केंद्र सरकार आये दिन दिल्ली सरकार को कोई न कोई बहाने बताकर परेशान कर रही है एवं इसी कड़ी में कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी एवं उनके साथ गए विधायको को पुलिस कुछ देर के लिए थाने में बिठाये रखा हलाकि बाद में रिहा कर दिया। इसी कड़ी में आज ‘आप’ पार्टी के कार्यकर्ताओ ने अाज गौतमबुद्ध नगर के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में परीचौक पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार की तानाशाही नीतियों के विरोध एवं प्रधानमंत्री का पुतला फूकने के लिए एकत्र हुए। प्रधानमंत्री जी का पुतला एवं कार्यकर्ताओ के हाथो से लिखे हुए पोस्टर पुलिस ने छीन लिये।हमारे कुछ दुसरे जेवर के साथियो जिसका नेतृत्व वहां के प्रभारी डा .सुन्दर सिंह निर्मल कर रहे थे को पुलिस ने पहले ही टोल से आगे नहीं बढ़ने दिया इस विरोध प्रदर्शन में पशिचिमी उत्तर प्रदेश जोन से महिला विंग सदस्य श्रीमती सविता शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष श्री उमेश तम,पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम, दिनेश शर्मा सलमू सैफी, माँरूफ भाई एवं मकोड़ा से प्रधान जी राजकुमार भाटी तथा मनोज भाटी,पाली से सुभाष भाटी,पल्ला से महिपाल भाटी,निशांत भाटी,नीरज भाटी,दीपक भाटी ,हाजी लाल मोहम्मद ,आमिर एवं कई अन्य कार्यकर्ता मौज़ूद रहे