राज्यसभा में जया बच्चन का बीजेपी पर हमला, कहा आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं

TEN NEWS NETWORK

Galgotias Ad

NEW DELHI (21/12/2021): इन दिनों संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और विपक्ष लगातार संसद में अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहा है। इसी बीच राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन सत्ता में बैठी बीजेपी पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं। खासी नाराज़ दिख रहीं जया बच्चन ने कहा, ”मुझ पर निजी हमला किया गया। मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे।आप गला ही घोंट दीजिए हमलोगों का, आप लोग चलाइए। क्या कह रहे हैं आप लोग?” जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं।

आपको बतादें कि विपक्षी दल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे और 12 सासंदों के निलंबन की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से सदन में लगातार हंगामें हो रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को, मॉनसून सत्र के दौरान अशोभनीय आचरण करने के कारण, इस सत्र की शेष अवधि के लिए उच्च सदन से निलंबित कर दिया गया था।

विपक्ष इन सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग कर रहा है जबकि सरकार का कहना है कि जब तक ये सदस्य माफी नहीं मांगेंगे तब तक उनका निलंबन रद्द नहीं किया जाएगा। इसी वजह से सदन में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है और कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.