एक्यूरेट कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI 1

आज ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क में स्थित एक्यूरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट  एंड टेक्नोलॉजी  में पी जी डी एम के 11  वे बैच की फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रवज्जलित के साथ हुई  उसके बाद सभी छात्र छात्राओं को पर्यावरण से सम्बंधित एक लघु फिल्म दिखाई गई जिसमे पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करने पर जोर दिया गया। उद्घोषण अभिभाषण में एक्यूरेट की समूह निदेशिका सुश्री पूनम शर्मा ने सभी सत्र 2016-2018  के नव आगंतुक छात्र .छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यहाँ से आपके करियर की एक नई शुरुआत होती है जिसमे आप अपने एवं अपने माता पिता के सपनो को साकार करते होण् उन्होंने प्रबंधन क्षेत्र में मौजूद अवसरों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरी दुनिया में निपुड भारतीय प्रबंधको की काफी मांग है यदि आप प्राध्यापको द्वारा बताये हुए रस्ते पर चले एवं अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ करें  तो दुनिया कि हर सफलता आपके कदम चूमेगी कार्यक्रम में छात्र .छात्राओं  ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किये जिनमे से नृत्यए गानएएवं फैशन शो आदि शामिल थेण् कार्यक्रम का आकर्षण एक नाट्य कार्यक्रम रहा जिसमे सेकंड ईयर स्टूडेंट्स ने समाज में फैली कुरुतिया जैसे दहेज़एमहिला के प्रति भेदभाव आदि के विरुध समाज को जागरूक करने कि मुहीम छेड़ी छात्र .छात्राओं द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई रूप देखने को मिलेण्यह हास्यए देशप्रेमए नृत्यएसंगीतए समाज एवं प्रबंधन निपुणता का एक अनोखा समायोजन था। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्र .छात्राओं ने मिस्टर एवं मिस फ्रेशर्स कि प्रतियोगिता में भाग लिया जो तीन चरणो में पूर्ण हुईण् प्रथम चरण में छात्र .छात्राओं ने अपना परिचय दियाए दुसरे चरण में उन्होंने विभिन्न थीम्स पर परफॉरमेंस दी तथा तीसरे एवं निर्णायक चरण में प्रश्न.उत्तर प्रतिगोगिता रखी इस सघन प्रतियोगिता में ण्ण्ण्ण्को मिस्टर फ्रेशर्स एवं ण्ण्ण् को मिस फ्रेशर्स चुना गयाण् प्रतियोगिता में गतवर्ष के मिस्टरफ्रेशेर राहुल प्रसाद एवं मिस फ्रेशेर विशाखा ने नवनिर्वाचित फ्रेशर्स की ताजपोशी कीण् समूह निदेशिका ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनको एक.एक उपहार भी भेंट किया संस्थान के महानिदेशक  डा एस के दत्त एवं कार्यकारी निदेशक डा राजीव भरद्वाज ने विजेता मिस्टर फ्रेशर्स एवं मिस फ्रेशर्स को बधाई देते हुए कहा कि इस ख़िताब को जीतने के बाद आपकी जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती है आपका व्यवहार बाकी सब के लिए एक आदर्श बन जाता है इसलिए आपसे अपेक्षा रखी जाती है कि आप इस ख़िताब कि गरिमा को और ऊँचाई प्रदान करेंगे

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.