नोएडा से उठी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भारत रत्न से नवाजने की माँग, प्रसंशक विनीत चौधरी ने दिए तथ्य
ROHIT SHARMA
नोएडा :– दुनिया के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के फैन आपने बहुत देखा होगा , लेकिन नोएडा में इन सबसे अलग एक ऐसे फैन है जिन्होंने महान अभिनेता की पुरानी से नई फिल्म के पोस्टर तक को संभाल कर रखा है | जिन्होंने अमिताभ बच्चन की सारी फिल्मे पहले शो में देखी है | आप यह समझते है की ऐसा फैन हर व्यक्ति हो सकता है , लेकिन ऐसा नहीं है , कुछ व्यक्ति ऐसे है जो महानायक अमिताभ बच्चन के इतने जवर्दस्त फैन है की अपना चाल ढाल और हुलिया भी महानायक क़ी तरह बना लिया है |
हम बात कर रहे है ऐसे व्यक्ति की जिनका नाम विनीत चौधरी है , जो समाज के लिए कार्य करते आए है , वही दूसरी तरफ भारतीय सिनेमा में अपना नाम कमा रहे अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैंन है |
आपको बता दे की महानायक अमिताभ बच्चन के जन्म दिवस पर सबसे बड़े फैन विनीत चौधरी ए फॉर अमिताभ नाम से प्रति वर्ष भव्य कार्यक्रम करते रहे है , जिसमे हर व्यक्ति को महानायक के हर किरदार के बारे में पता चल सके | यह नहीं वो इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के बारे में महत्वपूर्ण बाते भी बताते है |
आप सोचते है की ऐसा फैन इस दीवानगी के बीच कुछ और बड़ा काम नहीं कर सकता है , लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है , नोयडा के विनीत अमिताभ बच्चन के फैन के अलावा समाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी बड़ी पहचान बनाए हुए है |
विनीत चौधरी से टेन न्यूज़ ने खास बातचीत की , जिन्होंने अपने बारे में और अपने आईडल अमिताभ बच्चन से जुड़ी बातें टेन न्यूज़ से साझा की | साथ ही महा अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने के लिए दुनिया के सामने बाते रखी |
उनका कहना है की केंद्र सरकार द्वारा महत्वपूर्ण व्यक्ति को भारत रत्न दिया जा रहा है , लेकिन इस सरकार ने ऐसे व्यक्ति को भूल रहे है , जिसने समाज के लिए कार्य किया है साथ ही भारतीय सिनेमा में हर अभिनेता को सीख दे रहे है | साथ ही उनका कहना है की देश के अंदर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने समाज के लिए बहुत से कार्य किए है , जिसको हर दुनिया ने समझा है |
वही उन्होंने बताया है की यह दुर्भाग्य है की इस सरकार ने एक अनमोल व्यक्ति को भारत रत्न से नवाजा नहीं है , जिसने समाज समेत हर व्यक्ति के परेशानी को अपना समझ कर उसका निस्तारण किया है |
खासबात यह है की अमिताभ बच्चन के बड़े फैन विनीत चौधरी ने कुछ सालों पहले अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार को ज्ञापन सौपा था , लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं गई , जिसको लेकर विनीत चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी सरकार सिर्फ राजनीती चमकाने के लिए कार्य करती आ रही है , जिसका रिजल्ट आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा |