ART OF LIVING TO ORGANISE YOG MAHOSTAVA IN NOIDA @srisri

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

पूरे दिल्‍ली एनसीआर में श्री श्री रविशंकर की प्रेरणा के साथ, आर्ट ऑफ लिविंग योग महोत्‍सव 2017, का आयोजन कर रहा है यह आयोजन नोएडा में 30 मार्च से 2 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से आरम्‍भ 7 बजे तक, नोएडा स्‍टेडियम के फुटबाल ग्राउंड पर किया जायेगा। यह जानकारी नोएडा सेक्‍टर-27 में कैलाश सभागार में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में आर्ट ऑफ लिविंग की श्री गौरव वर्मा ने दी। गौरव वर्मा ने बताया कि योग महोत्‍सव के अंतगर्त संम्रग योग के 90 मिनट के सत्र होगे, जो उनके दावरा  समपन्‍न कराया जायेगा। जिसमें सांस लेने की तकनीक, योग के आसन, नाडी परिक्षण का परिचय, और अनूठे आयुर्वेदिक निदान तकनीक के बारे में लोगो को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा सभी आयु वर्गो के लिए प्रासंगिक गहन योग सरल और सुखद रूप में, बच्‍चो के लिए विशेष सत्र, साकेत कक्‍कड का दिल को छू लेने वाला संगीत और श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर के छात्रो व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। दी आर्ट ऑफ लिविंग एक शैक्षिक और मानवता वादी अभियान है, जो तनाव प्रबंधन और सेवा की पहल में अग्रणीय भूमिका निबाह रहा है। यह संगठन विश्‍व स्‍तर पर 155 देशो में काम करता है और इसने 37 करोड लोगो के जीवन को छुआ है। आज अधिकांश लोग योग को केवल अपने भौतिक लाभो से सम्‍बोधित करते है हालांकि यह शरीर, मन और आत्मा का सच्‍चा समायोजन है। पूजनीय श्री श्री रविशंकर जी के शान्ति अभियान व्दारा निर्देशित योग महोत्‍सव का लक्ष्‍य तनाव हिंसा से मुक्ति पाना है जिससे विश्‍व शान्ति को स्‍थापित किया जा सके। पूज्‍यश्री का मानना है कि जब तक हमारे पास तनाव रहित मन और हिंसा मुक्‍त समाज नही है, हम विश्‍व में शान्ति हासिल नही कर सकते है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.