दिल्लीवासियों के लिए दिवाली पर होगा लेजर शो का आयोजन, ये होंगी ख़ास बातें

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

दिल्ली :– प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली में पटाखों पर बैन के बाद अब दिल्ली सरकार ने लोगों की दिवाली को रोशन करने का नया तरीका निकाला है | आपको बता दे की दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिल्ली सरकार के द्वारा लेजर शो का आयोजन किया जाएगा , ये कार्यक्रम 26 से 29 अक्टूबर तक चलेगा |



वही इस मामले में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की दिल्ली के कनॉट प्लेस में दिल्ली सरकार के द्वारा लेजर शो का आयोजन किया जाएगा , ये कार्यक्रम 26 से 29 अक्टूबर तक चलेगा |  26 से 29 अक्टूबर तक कनॉट प्लेस में विशेष इंतजाम होंगे, जिसमें सरकार ने सभी दिल्लीवासियों को आमंत्रित किया है |

सीएम ने बताया कि इस दौरान खास लेजर शो का आयोजन किया जाएगा, पूरे सीपी को सजाया जाएगा |  दिल्लीवा‌सियों के लिए कोई पास नहीं है , वे बिना किसी शुल्क के यहां पर आकर आयोजन का लुत्फ उठा सकते हैं | हालांकि लोगों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा का कोई अलग से इंतजाम नहीं किया गया है , अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि यह शो शाम 6 बजे शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा |

साथ ही उनका कहना है की दिल्ली की पहली सामूहिक दीवाली सभी दिल्लीवालों के लिए हैं। दीवाली हम सबका त्यौहार है, किसीको भी किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी , मैं अपने परिवार के साथ आऊंगा, और हमारा परिवार इस साल पटाख़े नहीं जलाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह की कमी महसूस ना हो इसलिए फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है , जहां पर हर प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा |  साथ ही बाजार बनाया जाएगा, जहां लोग दिवाली संबंधी हर तरह की खरीददारी कर सकेंगे | उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों से दिवाली की पूजा करने के बाद आएं और त्यौहार का आनंद लें ,  सीएम ने कहा कि यह पहली बार एक प्रयोग के तौर पर कनॉट प्लेस में आयोजित किया जा रहा है, यदि यह सफल रहता है तो अगले साल से कई जगहों पर ऐसे आयोजन किए जाएंगे |

इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों के मद्देनजर दोनों राज्यों के लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकल कर वोट दें और अपने इस अधिकार का प्रयोग करें. साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से भी अपील की कि वे राजधानी में आने वाले समय में होने वाले चुनावों के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें |

Leave A Reply

Your email address will not be published.