दिल्ली के पुलिस स्टेशन में एएसआई ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत , जाँच शुरू

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना संकट के बीच दिल्ली में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने खुदकुशी कर ली है । आपको बता दें कि खुदकुशी की यह घटना दिल्ली के कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में घटी ।खुदकुशी करने वाले शख्स का हरेंद्र नाम है, वह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर थे और उनकी तैनाती कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में थी ।

फिलहाल उनकी ड्यूटी पीसीआर में लगी हुई थी. इस दौरान वह पुलिस स्टेशन गए और उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र की खुदकुशी करने की सूचना शाहदरा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम में आज पीसीआर कॉल के जरिए मिली। ऐसी जानकारी मिली कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र (PIS No 28840100) ने पुलिस स्टेशन कृष्णा नगर बैरक में खुद को गोली मार ली है ।

बताया गया कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरेंद्र शाहदरा जोन/पीसीआर का ऑफिस जो थाना कृष्णा नगर में तीसरी मंजिल पर है, वह सुबह 7.00 बजे पर योग कोर्स के लिए आए थे जिन्होंने DO/PCR से कहा कि अपनी पिस्टल दे दो इसकी सफाई कर देता हूं।

लेकिन सफाई के नाम पर पिस्टल लेकर हरेंद्र बैरक में गए और अपने सीने के बाईं तरफ गोली मार ली. गोली लगने के बाद उन्हें हेडगेवार हॉस्पिटल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.