आधी रात को थाने पहुँचकर अपर मुख्य सचिव ने किया औचक निरीक्षण , नोएडा एसएसपी से रिपोर्ट तलब
Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha
नोएडा में देर रात करीब एक बजे थाना सेक्टर 20 के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा किए गए निरीक्षण से हड़कंप मच गया। इस निरीक्षण में गौतमबुद्घ नगर एसएसपी , नोएडा के एसपी सिटी, सीओ सिटी प्रथम, प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर- 20 उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा 13 बिंदुओं पर जांच की गई और कई अहम बिंदुओं पर एसएसपी से रिपोर्ट मांगी, तो कइयों पर जल्द कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दे कि थाने में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह ने 13 बिंदुओं पर जांच की और पाया की सेक्टर 20 में कई तरह की समस्याएं हैं, उनमें साइबर क्राइम भी शामिल है।
उन्होंने कई बिंदुओं पर एसएसपी से रिपोर्ट मांगी. वहीं ससपेंड चल रहे एसएचओ मनोज पंथ से लेकर प्रस्तावित थाने के बारे में भी एसएसपी से बात की।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा थाना सेक्टर 20 के कार्यालय, हवालात, मालगृह तथा थाना परिसर के बैरक, नवनिर्मित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया। नवनिर्मित आवासीय परिसर के डाउन पाइप तथा जगह-जगह प्लास्टर टूटे पाए जाने पर निर्माण इकाई द्वारा किये गये कार्याे की गुणवत्ता के सम्बन्ध मे एसएसपी गौतमबुद्धनगर से रिपोर्ट मांगी गयी है और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई हो सकती है।
उन्होंने पाया कि थाने की मुख्य समस्या साइबर क्राइम है। हर माह लगभग 15-20 मुकदमे साइबर क्राइम से जुड़े दर्ज हो रहे है, ये समस्याएं मुख्यतः फैक्ट्रियों की तरफ से या फिर बैंक-एटीएम में धोखाधड़ी से जुड़ी हैं। वहीं कई फैक्ट्रियों मे डाटा चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई हैं, साइबर क्राइम केवल निरीक्षक ही इन्वेस्टिगेट कर सकते है। एसएसपी गौतमबुद्धनगर साइबर क्राइम पर अपने ट्रेनिंग हेतु प्रस्ताव एक सप्ताह में दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.