नोएडा : जीएसटी में हो रही खामियों को लेकर बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर ने किया विरोध प्रदर्शन

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल , बार एसोसिएशन नोएडा गौतम बुद्ध नगर, उद्योग मंच नोएडा, मोबाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन, सेंट्रल ऑटो मार्किट एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों द्वारा जीएसटी की विसंगतियों एवं खामियों के विरोध मे सांकेतिक धरना प्रदर्शन सेक्टर 29 स्तिथ एडिशनल कमिश्नर राज्य कर के कार्यालय पर किया गया । और अपनी मांगों के संदर्भ मे सिटी मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार सिंह के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री, माननीय वित्तमंत्री भारत सरकार, जीएसटी काउन्सिल ऑफ इंडिया, कमिश्नर राज्यकर उत्तर प्रदेश के नाम को 10 सूत्रीय ज्ञापन दिया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन गौतमबुध नगर के पैट्रन आरपी यादव ने कहा कि जीएसटी मे रिटर्न्स भरने के लिए ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन की व्यवस्था भी की जाए जिससे हर तबके के व्यापारी रिटर्न्स भर सके।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सभा के महासचिव नितिन यादव ने कहा कि जीएसटी मे अभी बहुत सी खामियां हैं , यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है जिससे हर वर्ग परेशान है जल्द ही यदि इन विसंगतियों को दूर नही किया गया तो यह सांकेतिक धरना आंदोलन का रूप ले लेगा । संगठनों की प्रमुख मांग थी कि जीएसटी पोर्टल सुचारू रूप से चलना, माइग्रेसन में आई खामियों को दूर करना, रिटर्न्स की संख्या कम करना, ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन की व्यवस्था, जुर्माने की दरों को न्यायसंगत बनाना, रिवर्स चार्ज को व्यवहारी बनाना , पेनाल्टी प्रावधान को व्यवहारिक बनाना एवं गिरफ्तारी प्रावधान को तुरंत प्रभाव से खत्म किया जाना चाहिए । इस अवसर पर के, के, कालिया, राम अवतार, दिनेश महावर, रिंकू, सतवीर सिंह, राजकुमार गोयल, अधिवक्ता अतुल शर्मा सचिव वैट, अधिवक्ता डी0 के0 शुक्ला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, अधिवक्ता आर0 के सज्जन, कुलदीप गुप्ता,राम अवतार, अधिवक्ता रेणु तिवारी, अधिवक्ता आरपी यादव, राघवेंद्र दुबे सहित अन्य व्यापारी एव अधिवक्ता मौजूद रहे ।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.