Bikers gang looted 7 Noida residents within 24 hours, Police remains unaware

Galgotias Ad

bike lutere

नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने 24 घंटे में लूट की ताबड़तोड़ सात वारदात को अंजाम दिया। इसमें से तीन वारदात यूपी मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जहाँ एक तरफ पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दे रहे है कि क्राइम पर पूरी तरह लगाम लगाई जाये , वाही दूसरी तरफ नोएडा मे अपराधियो के हौसले आज काफी बुंलद है कि एक दिन मे बेख़ौफ़ होकर बाइक सवार बदमाश 7 वारदात ओ को अंजाम देते है पुलिस प्रशासन को जानकारी भी नही होती है , ये नोएडा पुलिस , बुधवार सुबह 30 मिनट में हुई। तीनों वारदात ग्रे रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने की।
बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आशंका जताई गई है कि पिछले दिनों हुई अन्य वारदात में भी इनकी भूमिका है। पहली वारदात
बुधवार सुबह 7:30 बजे
सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए महासचिव संजीव कुमार ने1क्यू बताया कि केंद्रीय विहार में एक शख्स अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान अपाचे सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे और तमंचा दिखाकर उसके गले से सोने की चेन लूट ले गए। दूसरी वारदात
बुधवार सुबह 7:45 बजे
विनीता मल्होत्रा सेक्टर-50 के आम्रपाली हाइट में परिवार के साथ रहती हैं। वह बच्चों को घर में ट्यूशन पढ़ाती हैं। बुधवार सुबह वह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकलीं थीं। मेघदूतम पार्क के पास पीछे से आए अपाचे बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। महिला ने थाना सेक्टर-49 पुलिस से शिकायत की। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तीसरी वारदात
बुधवार सुबह 8:00 बजे
मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली आयूषी बाजपेयी सेक्टर-62 में रहती है। बुधवार सुबह आठ बजे वह एरोबिक्स क्लास जा रहीं थी। टॉट माल के पास ग्रे कलर की अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने आयूषी के गले से सोने की चेन लूट ली। आयुषी ने बताया कि बाइक सवार पहले उनके बगल से निकल गए थे। उसके बाद घूमकर पीछे से आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-58 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चौथी वारदात
गोली मारने की धमकी देकर पर्स और मोबाइल लूटा
फेज-2 के ककराला गांव निवासी अशरफ सेक्टर-80 की एक कंपनी में काम करते हैं। वह मंगलवार रात 9:30 बजे कंपनी से घर लौट रहे थे। इस दौरान कंपनी से करीब 200 मीटर दूर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर मोबाइल और पर्स लूट लिया। पीड़ित के मुताबिक पर्स में 1500 रुपये, एटीएम कार्ड और अन्य सामान था। पीड़ित ने कोतवाली फेज-2 में शिकायत की है। पांचवीं वारदात
बाइक सवार युवक को पीटकर लूट लिया
शाहदरा गांव निवासी आयुश मंगलवार शाम सेक्टर-128 स्थित एक अस्पताल में भर्ती अपने परिचित से मिलने आए थे। रात करीब 8 बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। सेक्टर-132 के पास वह बाइक को साइड में खड़ी कर लघुशंका करने लगे, क्यूतभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचेे और गोली मारने की धमकी देकर आयुश से मारपीट की। इसके बाद युवक से मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में 1300 रुपये, एटीएम कार्ड और अन्य सामान था। पीड़ित युवक ने थाना एक्सप्रेसवे में शिकायत की। छठवीं वारदात
युवती से मोबाइल लूटा
सेक्टर-62 के शताब्दी रेल विहार की रहने वाली युवती गरिमा मंगलवार शाम ऑफिस से घर जा रही थी। इस दौरान घर के पास मोबाइल पर कॉल आने पर वह बात करने लगी, तभी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। युवती ने थाना सेक्टर-58 में शिकायत दी। सातवीं घटना
सीए की छात्रा से मोबाइल लूटकर बदमाश फरार
सेक्टर-41 निवासी रिचा दिल्ली स्थित लक्ष्मी नगर के एक शिक्षण संस्थान से सीए की पढ़ाई कर रही है। मंगलवार शाम वह बॉटेनिक गार्डन मेट्रो स्टेशन के बाहर बात कर रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित छात्रा ने सेक्टर-39 पुलिस से शिकायत की।
ताबड़तोड़ वारदात से परेशान लोगों का कहना है कि उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले तीन दिनों से सेक्टरों में लगातार लूट की वारदात हो रही है। पुलिस सुबह व रात में गश्त नहीं करती, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

 

story . photo by jitender pal- ten news

Leave A Reply

Your email address will not be published.