बीजेपी नेता बीएल संतोष का बयान ,  दिल्ली में बीजेपी 50 सीटें जीतकर बनाने जा रही है सरकार

ROHIT SHARMA / VISHAL

Galgotias Ad

भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने आज सुबह निर्माण भवन में बने बूथ पर वोट डाला | वोट डालकर निकले बीएल संतोष ने कहा कि सुबह आठ बजे से ही मेरे साथ पचास लोग लाइन में लगे थे |

साथ ही उन्होंने कहा की दिल्ली की जनता विकास और सुरक्षा के मसले पर वोट देने निकल पड़ी है | दिल्ली में बीजेपी पचास से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है |

आपको बता दे कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ है जो 6 बजे तक चलेगा | दिल्ली विधानसभा की इन 70 सीटों पर करीब 668 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भविष्य का फैसला आज वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगा |

खासबात यह है की दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से चुनाव लड़ने वालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजेंद्र गुप्ता और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली शामिल हैं |

चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट से हैं. इसी सीट से दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में हैं | सबसे कम 4 उम्मीदवार पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 3 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.