नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों का भारत बंद, 9 दिसंबर की बैठक में पीएम मोदी के शामिल होने की मांग
ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA
किसानों के भारत बंद का असर पूरे देश में दिख रहा है। वहीं दिल्ली से सटे नोए़डा और गाजियाबाद में भी बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। यहां चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है। पीएसी के जवान भी मुस्तैद हैं। गाजीपुर में एनएच-9 में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एक दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जबरन बंद लागू करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
नोएडा-दिल्ली बाॅर्डर पर पर 9 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने सभी व्यापारिक संगठनों से भारत बंद में सहयोग देने का आह्वान किया है।
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव वेघराज गुर्जर ने टेन न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है। जिला, ब्लाक और तहसील अध्यक्ष लोगों से भारत बंद में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों से भी भारत बंद करने में सहयोग देने के लिए विनम्र निवेदन किया है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन (भानु) के संयोजक अशोक चौहान ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को नहीं मान रही है। प्रधानमंत्री मोदी लोगों से मन की बात करते हैं। एक बार भी किसानों से आकर नहीं पूछा कि आखिर उनकी समस्या क्या है।
उनका कहना है कि 9 दिसंबर को होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी खुद शामिल हो और किसानों की पीड़ा सुने और उसका समाधान करें।