ग्रेटर नोएडा में पुरानी रंजिश को लेकर देर रात बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भुना , मौके पर मौत , पुलिस जाँच में जुटी

Abhishek Sharma

Greater Noida (19/01/19) : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गाँव में देर रात घर में घुस कर महेंद्र (50 वर्ष) नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है उसे तीन गोली मारी गई है। मृतक महेंद्र का बेटा कपिल हत्या के एक मामले में पहले से ही जेल में बंद है। आशंका है पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

सीओ प्रथम निशांक शर्मा ने बताया कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव देवला में महेंद्र नामक 50 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार रात अपने परिवार के साथ सो रह था। रात के समय कुछ लोग घर पर आए और अपने परिवार जन के साथ घर के बरामदे में सोने के दौरान महेंद्र को गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।



सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अभी तक जो जानकारी प्राप्त हो रही है उसके अनुसार मामला रंजिश बताया जा रहा है। आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.