कोर्ट से आज नताशा की रिमांड मांगेगा नोएडा क्राइम ब्रांच ,फरार सीएमडी तरुण शीन का लग सकता है पता
Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News
कनाडा से भारत लौटी नामी प्रीमिया बिल्डर की एचआर मैनेजर व् निदेशक को नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया था | जिसपर नोएडा पुलिस द्वारा इस आरोपी के ऊपर दस हज़ार का इनाम भी रखा गया | वही आज नोएडा की क्राइम ब्रांच प्रीमिया बिल्डर की एचआर मैनेजर व् निदेशक नताशा राजपूत की कोर्ट से रिमांड मांगेगा | आपको बता दे की अगर आज कोर्ट प्रीमिया बिल्डर की एचआर मैनेजर व् निदेशक नताशा राजपूत को रिमांड के लिए भेज देता है , तो क्राइम ब्रांच को बहुत बड़ी सफलता हासिल हो सकती है |
दरअसल प्रीमिया बिल्डर की एचआर मैनेजर व् निदेशक , सीएमडी तरुण शीन ने काफी निवेशकों के पैसे लेकर फरार चल रहे थे | सूत्रों के मुताबिक सीएमडी तरुण शीन अपनी दूसरी पत्नी के साथ विदेश में रह रहा है , जिसको लेकर आरोपी नताशा राजपूत को रिमांड पर लेकर क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी , जिससे फरार चल रहा आरोपी प्रीमिया ग्रुप का सीएमडी के बारे में पता चल सके |
वही दूसरी तरफ नताशा राजपूत की गिरफ्तारी को लेकर प्रीमिया ग्रुप के निवेशकों के चहेरे पर ख़ुशी नज़र आने लगी है | निवेशकों का कहना है की प्रीमिया ग्रुप के सीएमडी तरुण शीन के बारे में अब पता चल सकता है , जिससे उनके डूबे हुए पैसे वापिस मिल सकते है |
खासबात यह है की करवाचौथ मनाने के लिए अपने पति के साथ आरोपी नताशा भारत वापस लौट रही थी , लेकिन उसे क्या पता था की नोएडा की क्राइम ब्रांच उसका इंतजार कर रही है | वही दूसरी तरफ आरोपी नताशा राजपूत के पति को इस मामले के बारे में पता ही नहीं था की उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है , फ़िलहाल नताशा राजपूत की गिरफ्तारी होने के बाद धीरे – धीरे सभी आरोपियों के बारे में पता चल जायेगा |