नोएडा : पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर का विरोध, समाजिकं संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

झांसी की तहसील मोठ में रविवार को पुष्पेंद्र यादव को एनकाउंटर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया था | इसके विरोध में नोएडा सेक्टर 121 पर्थला चौक पर समाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला|



यह कैंडल मार्च शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए नोएडा सेक्टर 121 पर्थला चौक पर आकर समाप्त हुआ |  सभी ने पुष्पेन्द्र यादव के चित्र के सामने कैंडल रखकर उनको श्रद्धांजलि दी | वही प्रदर्शनकारियों ने इसे पुलिस का फर्जी एनकाउंटर बताते हुए हत्या करार दिया |

समाजिक संगठनों का कहना है कि फर्जी एनकाउंटर एक साजिश के तहत की गयी हत्या है | आपको बता दे की पुष्पेंद्र यादव की हत्या से शहर के समाजवादी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है , इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में समाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है |

साथ ही उन्होंने कहा की झांसी के मोठ में पुष्पेंद्र यादव की जो हत्या हुई है, एक इंसान जो अपने घर के काम से बाहर निकला और थोड़ी देर बाद खबर मिलती है कि उसका एनकाउंटर हो गया | उस पर कोई केस नहीं था , तो उसका एनकाउंटर नहीं हत्या हुई है और जब तक पुष्पेंद्र यादव के हत्यारे को सजा नहीं मिलती है , हम लोग इसी तरह से प्रयास करते रहेंगें |

Leave A Reply

Your email address will not be published.