बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने नोएडा में की छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

सीबीआई ने 190 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को एनसीआर के शहरों दिल्ली और नोएडा में तीन स्थानों पर छापेमारी की।

सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शिकायत पर पर श्री सिद्धदाता इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, गोवर्धन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, श्री सिद्धदाता स्टील ट्यूब, सुदर्शन ट्यूब और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद यह छापेमारी की।

सीबीआई प्रवक्ता आर.के. गौड़ ने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा से 190.76 करोड़ रुपये (ब्याज को छोड़कर) ठग लिए थे।

यह भी आरोप लगाया गया था कि उन्हें जिस काम के लिए लोन की मंजूरी दी गई थी, उन्होंने उसके अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए धोखे से रकम निकाली थी।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नोएडा के दो स्थानों और दिल्ली के एक स्थान पर चले सर्च ऑपरेशन में कुछ बेहद अहम दस्तावेजों और सामग्री की बरामदगी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.