ट्रेड यूनियन मजदूरों ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर धरना, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NOIDA : नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर पर सी.आई.टी.यू.(सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन) के साथ मिलकर सेकड़ो मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन।

साथ ही दफ्तर के  बहार सी एम योगी जी के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। साथ ही मजदूरों को हो रही समस्याओं को ले कर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा योगी जी को ज्ञापन सोपा और मजदूरों को होने वाली समस्याओ पर ध्यान देने की बात कही। नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर आज मजदूरों ने सीटू के साथ मिलकर किया धरना प्रदर्शन जहाँ मजदूरों ने योगी जी के खिलाफ जम कर नारे बजी कर मजदूरों ने अपनी समस्याओं को योगी जी तक पहुचाया। मजदूरों की हो रही तमाम समस्याओं को जैसे न्यूनतम वेतन दिल्ली के न्यूनतम वेतन के बराबर होठेकेदारी समाप्त कर कार्यरत मजदूरों को स्थायी किया जायेश्रमिको के लिये आवास की व्यवस्था हेतु सस्ते दरों पर मकान बनाकर दिए जायेभवन निर्माण श्रमिको के पंजीयन कार्ड पर सस्ता राशन देने की व्यवस्था की जाये आदि समस्याओं को ज्ञापन दुवारा पहुचाया। साथ ही मजदूरों कहना था यदि उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया गया या मजदूरो के विषय में जल्दी ही कोई कदम नही उठाये गये तो मजदूर पुरे जिले में हड़ताल पर उतर जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.