नोएडा : चैन छीनकर भाग रहे बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड, 1 के पैर में लगी गोली
ABHISHEK SHARMA
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से 2 बदमाश घायल हो गए। जिनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक बाइक, 2 तमंचे, एक पीली धातु की चैन बरामद की गई है।
दरअसल मामला नोएडा के सेक्टर 24 के एडोब अंडर पास का है। जहां चैन लूट कर भागने की कोशिश कर रहे दो लूटेरे मोनू व अनिल के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों लुटेरे चैन लूटकर भागने की कोशिश कर रहे थे।
उसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों को पकडने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख अनिल व मोनू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों लूटेरों को पैर में गोली लग गई जिससे दोनों लुटेरे घायल हो गए।
दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक बाइक, 2 तमंचे, एक पीली धातु की चैन बरामद की गई है।