चश्मा मुक्ति योग शिविर में 80 प्रतिशत साधकों को मिला लाभ

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा : योग विज्ञान सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित और आचार्य अमन सिंह शास्त्री के निर्देशन में  चल रहे  चश्मा मुक्ति प्रयास योग शिविर में साधकों का  आधा नंबर से लेकर पौने चार नंबर तक चश्मे का नंबर कम हुआ है । 80 प्रतिशत साधकों को शिविर में लाभ मिला है।   डाक़्टर से जिन साधकों ने चैक कराया उन सबको मुख्य अतिथि नवाब सिंह नागर ने समिति की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किये।  इस मौके पर अतिथि गण योगेंद्र अवाना, सेंट जॉसेफ स्कूल के फादर मैथ्यू जी, विजय पाल भाटी, जयप्रकाश नागर, न्यायधीश, सतीश नम्बरदार, सीओ प्रथम ग्रेटर नोएडा अरुण कुमार, ईलम सिंह नागर ने शॉल ओढाकर श्री आचार्य अमन शास्त्री का सम्मान किया।  श्री नवाबसिंह नागर ने कहा की यह शिविर इतना अद्भुत है कि इसका प्रचार प्रसार और करने की आवश्यकता है।  इसके लिए आचार्य जी एवं समिति का उन्होंने धन्यवाद किया।  योगेंद्र अवाना जी ने यह शिविर देखकर नोएडा में भी इस शिविर के आयोजन की बात कही।  और कहा नोएडा में इस शिविर की पूरी व्यवस्था मैं करूँगा।  इस शिविर में ललिता भाटी, सुमन, दिव्यानी, सुमन, सलमान, अब्दुल रहमान, रूद्र, ऋषि, आदित्य, यश, हर्ष, प्रियांशु, अंशुल, निधि, मोनिका, नीशू, श्वेता, जय, यश आधी सभी साधकों को लाभ हुआ है। इस मौके पर ईलम सिंह नागर, महावीर आर्य, रामानद भाटी, चमन शास्त्री, योगेंद्र मावी, राजीव अग्रवाल, सतेंद्र नागर, पवन अम्बावता, राहुल अवाना, राजा मावी, रणवीर प्रधान, प्रवीण मोतला, गजेंद्र नागर, नरेंद्र नागर, हरीश कसाना, अमर सिंह दरोगा जी आदि उपस्थित रहे।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.