पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश अंकित गुर्जर गिरफ्तार

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  44

a2

a7

a8

147

आज शाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब 4 बजे पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश अंकित गुर्जर को किया  गिरफ्तार ।बीते दिनों अंकित गुर्जर महाराजगंज जेल में बंद था। उसे गत 25 अप्रैल को पेशी पर ग्रेटर नॉएडा  लाया गया था। जिसमें अंकित ने छह अभिरक्षा पुलिसकर्मी को चकमा देकर पार्रषव नाथ सोसायटी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।आज मुखबिर की सूचना पर 50 हजार का इनामी शॉर्प शूटर अंकित गुर्जर को मिलक लच्छी के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसको 2 गोली लगी है। डीजीपी जावीद अहमद ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अंकित गुर्जर ग्रेटर नोएडा के पार्श्वनाथ सोसायटी से 25 अप्रैल से पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। उस पर डीपीजी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आज  क्राइम ब्रांच को पता चला कि 25 अप्रैल को पुलिस कस्टडी से फरार अंकित गुर्जर अपने साथी संजय गुर्जर के साथ बैगनार कार में सवार होकर 130 मीटर रोड से गाजियाबाद की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तिलपता गोल चक्कर से बदमाश का पीछा  किया। बदमाशों को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस को बुला लिया । बदमाशों को मिलक लच्छी गांव के पास पुलिस ने घेर लिया। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाशों की कार पर एक गोली लगी, जिसमें वे बच गये। अंकित गुर्जर और उसका साथी कार से निकल कर एक गड्ढे की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में अंकित गुर्जर को 3 गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।  जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। और साथी  संजय गुर्जर को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है  । इस मुठभेड़ में पुलिस की तरफ से कोई घायल नहीं हुआ है। एसएसपी ने बताया कि अंकित गुर्जर के दो और साथी दूसरी कार में फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश के लिए जिले भर में नाकाबंदी कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.