छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है , 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली । आपको बता दें कि अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।

बीते 9 मई से वे अस्पताल में भर्ती थे , अजीत जोगी को वेंटिलेटर की मदद से सांस दी जा रही थी. तब से उनकी मस्तिष्क की गतिविधियां बहुत कम थी. काफी दिनों से अजीत जोगी की हालत नाजुक बनी हुई थी ।

तकरीबन 20 दिनों से जोगी कोमा में ही थे. बुधवार देर रात उनका फिर कार्डियक अरेस्ट हुआ था. फिर आज दोबारा उनकी हालत बिगड़ी थी ।

डॉक्टरों का कहना था कि कार्डियक अरेस्ट के बाद अजीत जोगी की धड़कन लगभग रुक गई थी. इसके बाद वे कोमा में चल गए थे. जोगी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था , आज उनका निधन हो गया है ।

वहीं देशभर के अलग-अलग अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर अजीत जोगी का उपचार किया जा रहा है. उन्हें लगातार वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है, तो वहीं उनके ब्रेन को एक्टिव करने के लिए म्यूजिक थेरेपी का भी सहारा लिया जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.