बाल दिवस समारोह संग मनी टेन न्यूज़ की चौथी सालगिरह, नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

ROHIT SHARMA

NOIDA : नोएडा के गार्डन्स गैलरिया मॉल में नवरत्न फाउंडेशन और टेन न्यूज़ डॉट इन ऑनलाइन न्यूज़ चैनल ने मिलकर बाल दिवस और टेन न्यूज़ डॉट इन की चौथी सालगिरह मनाई गयी | वही इस कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह , अपरजिलाधिकारी विनीत कुमार , नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह , पुलिस विभाग के अधिकारी अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे | साथ ही बाल दिवस और टेन न्यूज़ डॉट इन की चौथी सालगिरह  कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के 10 स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य और गाना गा कर लोगों का मनमोह लिया |

Video Highlights : Ten News Anniversary and Bal Diwas Celebration in Noida  http://tennews.in/video-highlights-ten-news-anniversary-bal-diwas-celebration-noida/

वही इस कार्यक्रम में आए सा रे गा मा पा के लिटिल चैम्प के गायक दिवाकर ने “साजन प्रीत लगाके दूर देश मत जाना, गलिया तेरी गलिया , राँझन दे यार बुलया” गाना गा कर इस कार्यक्रम में दर्शकों को थिरकने के मजबूर कर दिया | नवरतन फाउंडेशन और टेन न्यूज़ डॉट इन ऑनलाइन न्यूज़ चैनल द्धारा किए गए कार्यक्रम में द वॉइस इंडिया किड्स के गायिका श्रेया बासु कैसे पीछे हट सकती थी उन्होंने “हसी बन गए हाँ नमी बन गए , ये मेरा दिल प्यार का दीवाना ” गाना गा कर इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए |

 

Photo Highlights : Ten News Anniversary and Bal Diwas Celebration in Noida  http://tennews.in/photo-highlights-ten-news-anniversary-bal-diwas-celebration-noida/

 

इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बाल दिवस और टेन न्यूज़ डॉट इन की चौथी सालगिरह  में आए सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते  हुए कहा की इस मंच के माध्यम से  नए बच्चो को मौका दिया गया | जिससे बच्चे अपने अंदर छिपी कामयाबी को कैसे बहार निकाल सकते है जोकि ये कार्यक्रम काफी ज्यादा सराहनीय है |  नवरत्न फाउंडेशन और टेन न्यूज़ डॉट इन (ऑनलाइन न्यूज़ चैनल) ने मिलकर बाल दिवस और टेन न्यूज़ डॉट इन की चौथी सालगिरह  पर जो इतना बढ़िया कार्यक्रम करवाया है वह बधाई के पात्र है | साथ ही जिलाधिकारी ने  बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए | 

खासबात ये है की इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य और सुरों के साथ साथ यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी एक कविता के जरिए बच्चों और गणमान्य लोगों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने का संदेश दिया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.