ग्रेटर नोएडा में एटीएम मशीन में लगा मिला क्लोनिंग डिवाइस
Abhishek Sharma
Greater Noida (03/02/19) : शहर में लगातार साइबर क्राइम घटनाएं होती रहती हैं।कभी जबरन किसी के एटीएम से बदमाश पैसे निकालते हैं तो कभी कार्ड क्लोनिंग से। ऐसी ही एक घटना होने से बाल-बाल बची। ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर गाँव के पास बने एक्सिस बैंक के एटीएम में नकदी निकासी के दौरान कार्ड क्लोनिंग डिवाइस लगा मिला है।
ऐच्छर में रहने वाले सामजिक कार्यकर्ता अवधेश पांडेय आज सुबह जब नजदीकी एटीएम से नकदी निकालने के लिए गए। नकदी निकालने के लिए ही उन्होंने अपना कार्ड एटीएम मशीन में लगाया तो कार्ड मशीन में फंस गया। कार्ड को बाहर निकालने की कोशिश करने पर भी नहीं निकला तो उन्होंने देखा कि जहाँ कार्ड को अंदर डालते हैं वहां अलग से कुछ लगा हुआ है। जैसे ही उन्होंने कार्ड लगाने वाले हिस्से को बाहर की ओर खींचा तो क्लोनिंग डिवाइस उनके हाथ में आ गया।
उन्होंने बताया कि निश्चित ही मेरे साथ कोई साइबर क्राइम की घटना हो सकती थी, अगर उनका कार्ड मशीन में न फंसता। उन्होंने मामले की जानकारी 100 नंबर पर दे दी गई है। उन्होंने बैंक से संपर्क कर अपना एटीएम कार्ड भी ब्लॉक करा दिया है।