उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किया बरसाना मान मंदिर में बिरला पुस्तकालय का उद्घाटन
ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA
(26/02/18) उत्तर प्रदेश :–
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई मंत्रियों जनप्रतिनिधियों और संतों के साथ यूपी के बरसाना में स्थित मान मंदिर में बिरला पुस्तकालय का उद्घाटन किया | साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान बिमटेक के निदेशक डॉ हरिवंश चतुर्वेदी ने दोनों मुख्यमंत्रियों मंत्रियों एवं अन्य वशिष्ठ अतिथियों को बिम्सटेक ग्रेटर नोएडा द्वारा चलाए जा रहे पुस्तकालय खोलने की अभियान एवं ग्रामीण छात्रों के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट प्रोत्साहन चिरैया के बारे में विस्तृत जानकारी दी |
]वही इस बिरला पुस्तकालय में करीब 2100 पुस्तकों को रखा गया है | वही दूसरी तरफ बिमटेक के निदेशक डॉ हरिवंश चतुर्वेदी ने इस कार्यक्रम में आए अतिथियों को सम्बोधित करते हुए बताया की इस बिरला पुस्तकालय में पुस्तकों का चयन बहुत ही सोच समझकर किया गया है | इसमें मुख्य रूप से धार्मिक , आध्यात्मिक ,योग से संबंधित, गाय से संबंधित एवं प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित पुस्तकों को रखा गया है |
इसके अलावा उनका कहना है की डिजिटल लाइब्रेरी का भी एक सेक्शन स्थापित किया गया , जिसमें काफी संख्या में धार्मिक एवं आध्यात्मिक ऑडियो और वीडियो को भी रखा गया है , बता दे की यह व्यवस्था इसलिए भी की गई है कि यदि कोई बुजुर्ग ,साधु ,सन्यासी पुस्तकों को पढ़ने में सक्षम न हो तो भी वह पुस्तकालय से लाभान्वित हो सके |
वही दूसरी तरफ बिमटेक फाउंडेशन एवं रंगनाथन सोसाइटी फॉर सोशल वेलफेयर के संयुक्त प्रयासों से इस धार्मिक आध्यात्मिक पुस्तकालय के अलावा अभी तक उत्तर प्रदेश के 10 ग्रामों , 6 जिला कारागारों मैं पुस्तकालय की स्थापना की जा चुकी है | इस संस्था द्वारा बहुत जल्द और पुस्तकालय स्थापित करने का प्रयास भी किया जा रहा है | वही इस कार्य्रकम के बारे में बिमटेक फाउंडेशन के सीईओ एवं रंगनाथन सोसाइटी के सचिव डॉ ऋषि तिवारी के बताया की इस पुस्तकालय के लिए पिछले 2 माह से तैयारियां चल रही थी एवं इस कार्य पर लगभग 7 लाख की लागत आयी है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.