स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने को चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षणःडीएम

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

 स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के उद्देष्य से कई चिकित्सालयों का औचक निरीक्षणःडीएम।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेष षासन श्री दीपक सिंघल के निर्देष पर जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं सर्वग्राही बनाने के उद्देष्य से जनपद के जिला चिकित्सालय के साथ- साथ पीएचसी एवं सीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हुयी कार्यवाही में में 11 डाक्टर्स के द्वारा अपनी ड्यूटी पर लेट आने पर उन्हें चेतावनी प्रदान की गयी है। वही दूसरी ओर 10 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गयी है। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेष षासन के निर्देषों के अनुपालन में जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा  सुबह ठीक 8.30 बजे गोपनीय तरीके से जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया, जहाॅ पर उन्होनें पाया कि 11 डाक्टर्स एवं 10 कर्मचारी निर्धारित समय से 10 से 40 मिनट की देरी से अपनी ड्यूटी पर पहुॅचे पाये गये जिलाधिकारी द्वारा लेट पहुॅचने वाले सभी डाक्टर्स को चेतावनी जारी करने के साथ ही देरी से पहुॅचने वाले कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देष मौके पर उपस्थित सीएमस को दिये। श्री सिंह के द्वारा चिकित्सालय पहुॅचकर लाईन में खडे़ मरीजों के साथ घुलमिलकर वहाॅ पर मिल रही सुविधा एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की उसके पष्चात श्री सिंह सीएमएस के आफिस पहुॅचे जहाॅ पर स्टाफ एवं डाक्टर्स की उपस्थिति की जाॅच करने के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय का राउण्ड लिया गया और वहाॅ वार्डो में पहुॅचकर मरीजों को मिलने वाली दवाईयाॅ एवं आदि सुविधाओं की गहनता के साथ जाॅच की जिसमें किसी मरीज द्वारा उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं बतायी। उन्होनंे मौके पर उपस्थित चिकित्साधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि उनका कार्य जनता के स्वास्थ्य से सीधा जुड़ा हुआ है अतः उन्हें अपनी ड्यूटी के प्रति और अधिक संवेदनषील होकर कार्य करना चाहिये ताकि प्रदेष सरकार द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को प्राप्त हो सकें। स्वास्थ्य केन्द्रों की गोपनीय जाॅच में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी गण, नगर मजिस्टेªट एवं उप जिला मजिस्टेªट के द्वारा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुये मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जाॅच की।  जेवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा टीकम सिंह के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर होना पाया गया और उनके सम्बन्ध में स्टाफ ने बताया कि वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गये है वहाॅ पूर्व से ही उपजिलाधिकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाॅच कर रहे थे अपर जिलाधिकारी प्रषासन द्वारा जब एसडीएम से प्रभारी चिकित्साधिकारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो वहाॅ उनका होना नहीं बताया गया इस प्रकार उनके झूठ बोलने के फलस्वरूप प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गयी है। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में अवगत कराया है कि जनपद स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देष्य से भविष्य में भी इस प्रकार से गौपनीय औचक निरीक्षण कराये जायेगें और जो स्टाफ या चिकित्साधिकारी अपनी ड्यूटी के बारे में लापरवाह पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध और अधिक कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। सूचना अधिकारी।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.