निर्वाचन कार्यो को सम्पादित करने वाले समस्त प्रभारी अधिकारी अपनी अपनी तैयारी करें :डीएम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI 

जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि निर्वाचन कार्य सम्पादित कराने के लिये निर्वाचन से पूर्व आयोग के दिशा निर्देशानुसार बृहद स्तर की तैयारी किया जाना प्रस्तावित होता है अतः निर्वाचन के कार्यो को सम्पादित करने के लिये जो प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है उनके माध्यम से इस कार्य में जुटकर अपने अपने कार्य की कार्य योजना तैयार कर ली जाये ताकि निर्वाचन की घोषणा होने पर उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न होने पाये।  श्री सिंह अपने कैम्प आफिस नोएडा के सभागार में निर्वाचन कार्यो के लिये बनाये गये प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के स्तर से की जाने कार्यवाही के सम्बन्ध में कहा कि उनके द्वारा पूरे जनपद में बृहद स्तर की कार्यवाही करते हुये थाना, ग्राम एवं बूथ बार वर्नेवलटी की गहनता के साथ जाॅच करते हुये उसकी रिर्पोट तैयार की जायें। आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान जनपद के सभी संज्ञेय अपराधी कारागार में रहें इसकी सम्पूर्ण तैयारी पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्व से ही की जाये। इसी प्रकार निर्वाचन में मतदान कार्मिकों की व्यवस्था, ट्रान्सपोर्ट व्यवस्था, कार्मिकों को प्रशिक्षण, इबीएम मशीनों को प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था आदि कार्यो की व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारी अपना प्लान तैयार कर ले और उसकी के आधार पर सम्बन्धित कार्य को चरणवद्ध ढंग से पूर्ण करने की कार्यवाही करें। मतदान कार्मिकों का डेटा वेस तैयार करने की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से आरम्भ कर दी जाये इस सम्बन्ध में उन्होनें यह भी निर्देश दिये सेक्टर मजिस्टेªट अभी से नामित कर उन्हें सेक्टर आबंटित कर दिये जाये ताकि उनके माध्यम से चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची को दुरूस्थ कराने में उनका सहयोग प्राप्त किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान कितने वाहनों की आवश्यकता होगी और वह कहा से प्राप्त होगे उसकी सूची तत्काल तैयार कर ली जाये बसों की व्यवस्था में स्कूलों एवं कारपोरेट कम्पनियों की बसों को अधिग्रहण से मुक्त रखा जायेगा। उसी आधार पर सूची तैयार की जाये। डीएम द्वारा बैठक में निर्वाचन कार्यो के सुपरवीजन के लिये मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल गुप्ता को नोएडा विधाना सभा क्षेत्र, अपर जिलाधिकारी वित्त केशव कुमार को दादरी एवं अपर जिलाधिकारी भू0अ0 केपी सिंह को जेवर विधान सभा क्षेत्र के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया हैै। सभी विधान सभाओं में उनके द्वारा स्वीप का कार्यक्रम भी बृहद स्तर पर संचालित किया जायेगा।  इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अपने आवास पर ही एक बैठक में नोएडा विधान सभा क्षेत्र के बीएलओं को निर्देश देते हुये कहा कि उनके द्वारा अपने बूथ पर मतदाता सूची का 100 प्रतिशत सत्यापन करते हुये जिन मतदाताओं का नाम सम्मलित किया जाना है उनके फार्म-6 भरवाये जाये वही दूसरी ओर जो मतदाता वहाॅ प्रवास नहीं कर रहे है उनके नाम विलोपित कराये जाये। जेण्डर रेसियों एवंे ईपी रेसियों भी मानकों के अनुरूप पूर्ण हो।  बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आशुतोष यादव, नगर मजिस्टेªट नोएडा रामानुज सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट शुभी काकन, जिला विकास अधिकारी डा राम आसरे,एनआईसी अंकुर वाछुका, उद्योग विभाग से जीके गोस्वामी अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।-राकेश चैहान
Leave A Reply

Your email address will not be published.