खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का डीएम एन पी सिंह ने किया उद्घाटन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नॉएडा के कलेक्टेªट  में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन का जिला स्तरीय कार्यालय कलेक्टेªट परिसर सूरजपुर गे्रटर नोएडा के कक्ष संख्या 201 में स्थापित हो गया है आज जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा इस कार्यालय का विधिवत् रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। वर्तमान तक यह कार्यालय महिला थाना परिसर सेक्टर-39 नोएडा में संचालित था। जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कार्यालय के उद्घाटन के उपरान्त विभागीय अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि अब उनका कार्यालय कलेक्टेªट परिसर में स्थापित होने पर उन्हें विभागीय कार्य के सम्पादन में सुविधा होगी और जनपद में खाद्य सामग्री को षुद्धता के साथ जनमानस को उपलब्ध हो इसके लिये पूरे जनपद में विभागीय अधिकारियों को प्रवर्तन के कार्य करने में भी आसानी होगी।  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन विभाग के अभिहित अधिकारी रामनरेष यादव ने विभाग से जुडे़ समस्त व्यापारिक संगठनों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों का आहवान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि विभाग से सम्बन्धित कार्यो के सम्बन्ध में अब कक्ष संख्या 201 कलेक्टेªट परिसर सूरजपुर गे्रटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर में सम्पर्क स्थापित करते हुये अपने कार्याे को सम्पादित करा सकते है यदि जनपद में कही पर भी खाद्य एवं औषधियों में मिलावट होने की किसी जनमानस को जानकारी मिलें तो इस कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है तथा उनके मोवाईल नम्बर 9410250208-9454468339 सूचना दे सकते है। जानकारी प्राप्त होने पर मिलावट करने वाले संस्थानों, प्रतिष्ठानों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन कुमार विनीत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेष कुमार यादव, नगर मजिस्टेªट बच्चू सिंह तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रषासन विभाग अन्य विभागीय अधिकारी गण भी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.