COMMON MAN’s WOES CONTINUES , LINES STILL LONGER IN NOIDA FOR NEW NOTES

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के चलते आम आदमी बेहद परेशान है ,वहीँ बेंको में भी पुराने नोट बदलने और जमा करने को लेकर लोगो की भारी भीड़ लगी हुई है ,और कई कई घंटे लोगों को परेशान होना पड़ रहा ,ऐसे में अब बैंक भी इन लोगो की मदद को सामने आ रहें है कही टेंट हॉउस तो कहीं पानी की तो कहीं बैठने को कुर्सियां लगायी गयी है वहीँ नॉएडा सेक्टर 18 स्थित HDFC बैंक द्वारा अपने यहाँ आ रहे लोगो के लिए चाय और बिस्किट की व्यवस्था कराइ गयी है ताकि यहाँ घंटो लाइन में लगे लोगों को कुछ राहत मिल सके  नॉएडा सेक्टर 18 स्थित ये है HDFC बैंक जहां पर लाइन में लगे लोगो की परेशानियों को देखते हुए अब बैंक कर्मी ही आगे आये है और यहाँ लाइन में घंटो घंटो खड़े रहने वाले लोगो के लिए चाय,पकौड़ी और समोसे का इंतजाम किया है ,दरअसल अचानक की केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला लिए जाने के बाद बेंको में बड़ी संख्या में लोग अपने पुराने नोट बदलने और जमा करने के लिए आ रहे,जिसके चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया लोग भूखे प्यासे घंटो लाइन में लगे हुए है इसी को ध्यान में रखते में रखते हुए नॉएडा सेक्टर 18 की इस HDFC ब्रांच ने यहाँ लाइन में लगे लोगो ने नाश्ते का इंतजाम किया है ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके वहीँ यहाँ आने वाले लोग बैंक के इस कदम से खुश तो है लेकिन भीड़ के चलते मायुश भी है।

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=i8Sc3cWvXVQ&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.