DEMONETISATION CREATES FINANCIAL CRUNCH WITH NOIDA FAMILIES HAVING MARRIAGES

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

1000 और 500 नोटबंदी के 15  दिन बाद भी लोग काफी परेशान है बैंको की लाइन में ऐसे लोग जो अपनी शादी और बच्चो की शादी में खर्च होने वाले पैसो के न मिलने से काफी दुखी है और समझ नहीं पा रहे है कि वो क्या करे  -HDFC बैंक की नॉएडा सेक्टर 18 की शाखा में लाइन में खड़ा ये युवक दिल्ली के मयूर बिहार का रहने वाला है और नॉएडा में नोकरी करता है इसकी नाम नारायण मिश्रा है इसकी शादी 3 दिसंबर को होनी है ये हर रोज अपने पैसो को निकलने के लिए आता है क्योंकि बैंक वाले भी इसको ढाई लाख की रकम एक साथ नहीं दे पा रहे है जिससे ये परेशान है ये ही नहीं इनकी तरह ऐसे भी लोग लाईन में जिन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए अपना पेट काट कर पैसा जाना किया था जो अब उनके काम आना था ये है नॉएडा के सेक्टर 8 के रहने वाले नत्थू राम जिनकी बेटी की शादी 2 दिसंबर की है और ये पिछले एक सफ्ताह से बैंक से अपने पैसे निकालने के लिए बहुत परेशान है अब आपको मिलवाते पुष्पेंद्र शर्मा जोकि नॉएडा के गांव छलेरा में रहते है इनकी खुद की शादी 27 नंम्बर की पैसा है नहीं बैंक से पैसा निकलना टेढी खीर हो गई है बेंड वाले ,घोड़ी वाले ,हलवाई के साथ साथ बहुत लोगों को पैसा देना है लेकिन अपना पैसा होते हुए भी ये परेशान है  और ये है सलीम भाई इनके बेटे की शादी 7 दिसम्बर की है इनको जब भी मौका मिलता है तो ये बेटे की शादी के कार्ड बताते है और एक सफ्ताह में 20 हजार रुपए ये अभी तक बैंक से निकल सके है जिससे ये भी बहुत परेशान है

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=jRz9By6Qd8k&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.