कांग्रेस ने केरल मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप , चुनाव आयोग से की शिकायत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कांग्रेस ने आज केरल की एलडीएफ सरकार पर राज्य की मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग से आग्रह किया कि मतदाता सूची में एक सप्ताह के भीतर सुधार किया जाए। वही इस मामले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग पहुंचकर शिकायत की

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने चुनाव आयोग से कहा है कि एलडीएफ सरकार राज्य चुनाव मशीनरी के अधिकारियों के साथ मिलकर मतदाता सूची में गडबड़ी कर रही है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘आयोग के समक्ष कांग्रेस की ओर से इस गडबड़ी के कुछ मामलों का हवाला दिया गया है। एक मामले में एक ही व्यक्ति का नाम कई विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में है, जबकि उसका नाम, पिता का नाम औेर तस्वीर एक ही है। एक मामला ऐसा है कि मतदाता का नाम बदला हुआ है, लेकिन तस्वीर एक ही व्यक्ति की है। इसका मतलब साफ है कि एक ही व्यक्ति अलग अलग क्षेत्रो में मतदान कर सकता है।

 

उनके मुताबिक, केरल में हार-जीत का अंतर बहुत कम होता है, ऐसे में चुनाव आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस महासचिव ने बताया हमने आग्रह किया कि मतदाता सूची को एक सप्ताह के भीतर ठीक किया जाए, जालसाजी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा संबंधित मतदाता के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।

 

हमने यह मांग भी की है कि ऐसे सभी मतदाताओं का नाम मतदाताओं सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पहले के प्रतिवेदन पर चुनाव आयोग ने बताया कि उसने एक अधिकारी को निलंबित किया और कुछ दूसरे कदम उठाए हैं।

 

गौरतलब है कि केरल की सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होना है। माकपा की अगुवाई वाले एलडीएफ और कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.