कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के 84 वें स्थापना दिवस पर होगा समाजवादी सम्मलेन का आयोजन

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के 84 वें स्थापना दिवस के अवसर पर समाजवादी सम्मेलन का आयोजन 17 मई 2018 को दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में किया जा रहा है , जिसमें समाजवादी घोषणा पत्र के प्रारूप का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा |

घोषणा पत्र के आर्थिक मुद्दों पर अर्थशास्त्री संयोजक लोकायत नीरज जैन , श्रमिकों के मुद्दे पर हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू, किसानों से जुड़े मुद्दे पर किसान संघर्ष समिति जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वयक एवं पूर्व विधायक डॉक्टर सुनीलम , युवाओं शिक्षा और रोजगार पर जनता वीकली के प्रबंधक संपादक गुड्डी , स्वास्थ्य पर जेएनयू के प्रोफेसर रितु प्रिया , सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर एनएपीएम की प्रतिनिधि , अल्पसंख्यको के मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार कुर्बान अली , ऊर्जा और पर्यावरण पर सौम्या दत्ता , चुनाव सुधार पर फैक्टर के राष्ट्रीय संयोजक अरुण श्रीवास्तव , जम्मू कश्मीर एवं पूर्वोत्तर के मुद्दों पर पूर्व सांसद शेख अब्दुल्ला रहमान द्वारा विषय प्रस्तुतिकरण किया जाएगा |

जिस पर देश भर से आए प्रतिनिधि टिप्पणियां – संशोधन प्रस्तुत करेंगे , जिन पर ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा विचार किया जाएगा | साथ ही हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया की इस सम्मेलन में देशभर के समाजवादी विचारों से जुड़े विभिन्न संगठनों के नेता एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे | साथ ही इस सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वतंत्र संग्राम सेनानी एवं हम समाजवादी संस्था के संयोजक जी जी पारीक करेंगे | ड्राफ्टिंग कमेटी में प्रोफेसर राजकुमार जैन , विजय प्रताप , हरभजन सिंह सिंधु आदि गणमान्य लोग शामिल होंगे , जिन्होंने सोशलिस्ट मेनिफेस्टो तैयार किया है | वहीं दूसरी तरफ इस सम्मेलन में वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव , एमपी वीरेंद्र कुमार , शेख अब्दुल्ला रहमान , एमके प्रेमनाथ , केपी मोहनन आदि मंत्री इस सम्मेलन में भाग लेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.