गौतम बुद्ध नगर में शुरु हुआ कोरोना का एंटीजन टेस्ट, मिलेंगे सबसे तेज नतीजे

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों पर नकेल कसने के लिए अब स्थानीय प्रशासन ने तैयारी कर ली है। स्थानीय प्रशासन ने दिल्ली की तर्ज पर ही कोरोना एंटीजन टेस्ट की शुरुआत कर दी है। अब गौतम बुद्ध नगर वासी बेहद कम समय में कोरोना का टेस्ट रिजल्ट पा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए शुक्रवार से एंटीजन जांच शुरू कर दी गई । चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जनपद गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने बताया बृहस्पतिवार को आठ हजार एंटीजन किट स्वास्थ्य विभाग को मिली है जबिक सात हजार किट अभी आनी है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर एंटीजन जांच के बाद मिलने वाले मरीजों को भर्ती करने तथा उनके उपचार के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया है।

इसके तहत संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो मरीज का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.