दिल्ली में 15,000 के पार हुए कोरोना के मरीज, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 792 नए मामले

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 792 नए मामले सामने आए हैं और कुल मरीजों की संख्या 15,000 के पार हो गई।

24 घंटे में 310 मरीज ठीक हुए हैं और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 7264 हो गई है, तो मरने वालों का कुल आंकड़ा 303 पहुंच गया है। उधर, वर्तमान में दिल्ली में कुल 7690 मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इससे पहले मंगलवार को एक सप्ताह से राजधानी में लगातार 500 से अधिक मामले आने के बाद थोड़ा सुकून देने वाली खबर आई थी, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 412 नए मामले मिले थे, जो पिछले आठ दिन में सबसे कम थे।

इससे कोरोना के मामलों में कमी आने की उम्मीद जगी थी, लेकिन आज रिकॉर्ड 792 नए मामलों ने दिल्ली सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। इसी के साथ दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 15257 पहुंच गई है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार घर में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी 3770 होम आइसोलेशन में हैं। एक दिन पहले तक यह आंकडा 3421 था। स्पष्ट है कि ज्यादातर नए मरीज होम आइसोलेशन में रखे जा रहे हैं।

दिल्ली में अब तक कुल 1 लाख 78 हजार 579 सैंपल की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे में 4,110 सैंपलों की जांच हुई है। इसमें से 10.02 फीसद पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक दिन पहले संक्रमण दर 13.81 फीसद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.